आत्मानंद स्कूल गंडई में हुआ पुस्तक मेला का आयोजन जनप्रतिनिधि एवं पालकों ने लिया हिस्सा,खूब सराहा

आत्मानंद स्कूल गंडई में हुआ पुस्तक मेला का आयोजन जनप्रतिनिधि एवं पालकों ने लिया हिस्सा,खूब सराहा

गंडई पंडरिया। नगर के पंडरिया रोड कोपेभाठा में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल गंडई में पुस्तक मेला का आयोजन आज शनिवार दोपहर 12:00 से किया गया था, जिसमें गंडई युवराज लाल टाकेश्वर शाह खुशरो, मोहसिन खान,रणजीत सिंह चंदेल, दिलीप ओगरे,विश्वराज ताम्रकार ,भूषणमणि झा सहित पालक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मागांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज खुसरो ने कहा कि जिस प्रकार मेला सामान्य जीवन में हर्ष एवं उल्लास का प्रकाश फैलाता है उसी प्रकार पुस्तक मेला विद्यार्थी जीवन में ज्ञान एवं संस्कार का प्रकाश फैलाता है पुस्तकें हमारे लिए बहुत ही अनमोल है पुस्तको में ज्ञान-विज्ञान की भंडार होती है व्यक्ति आते हैं चले जाते हैं परंतु उसके विचार ज्ञान उपदेश संस्कृति सभ्यता पुस्तकों के रूप में जीवित रहते हैं आज इस कार्यक्रम में हमारे बीच खैरागढ़ के पूर्व विधायक राजा युवराज देवव्रत सिंह नहीं रहे लेकिन उसके जो विचार थे आज स्कूल जो है वह उन्हीं की देन है मैं मंच के माध्यम से राजा साहब को धन्यवाद देता हूं जो उसके विचार के अनुकूल आज यहां छोटे बड़े मीडियम परिवार के बच्चे इस स्कूल में अच्छी शिक्षा के लिए अध्यनरत है।

इस प्रदर्शनी पुस्तक मेले में शिक्षा कविताओं, जनरल नॉलेज, डिक्शनरी, पहेलियां, ग्राफिक, विश्वकोश, कंप्यूटर, संविधान, कहानी, मनोरंजन, विज्ञान, जैसे कई हर क्षेत्र से जुड़ी पुस्तकों का इस मेले के माध्यम से देखने को मिला जो बच्चो के लिए बहुत ही उपयोगी बताया।साथ साथ इस विद्यालय के बच्चे जो आज कार्यक्रम में महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, पंडित जवाहरलाल नेहरू, रानी लक्ष्मीबाई,के साथ साथ वकील, पुलिस, जैसे वेशभूषा में नजर आए जो आज कला एवं संस्कृति की एक पहचान है,कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित भी किया जाएगा। इस पुस्तक मेला कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं पालकों से राय के लिए एक फीडबेक डायरी भी रखी गई थी जिसमे पालक ,जनप्रतिनिधि अपनी राय भी रखे। कार्यक्रम में शिक्षक एम के ठाकुर सी एम चौबे ग्रंथपाल नोहर कुमार साहू व्याख्याता स्मिता दास, मुकेश यादव, प्रिंकेश कश्यप, शुभम सिंह, राजेश बारले, ज्योति पोर्ते,पीयूष परमार, ममता सोनी, किरण वर्मा, निशा साहू, स्नेह एक्का, दिव्या श्रीवास्तव सहित बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार संस्था के प्राचार्य पवन ददरया ने किया।