बोड़ला : केंद्र सरकार के तीन कृषि कानुन एवं बढ़ती पेट्रोल- डिजल व रसोई गैस सिलेंडर के महंगाई के विरोध मे किसान पद यात्रा पोंडी से बोड़ला में शामिल हुए नीलकंठ चंद्रवंशी एवं पीताम्बर वर्मा सहित सैकड़ों की जनसंख्या में कांग्रेसी नेता…….

बोड़ला : केंद्र सरकार के तीन कृषि कानुन एवं बढ़ती पेट्रोल- डिजल व रसोई गैस सिलेंडर के महंगाई के विरोध मे किसान पद यात्रा पोंडी से बोड़ला में शामिल हुए नीलकंठ चंद्रवंशी एवं पीताम्बर वर्मा सहित सैकड़ों की जनसंख्या में कांग्रेसी नेता…….

कवर्धा /बोडला : बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी एवं ब्लाक अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा के नेतृत्व में पोंडी से बोड़ला तक 22 किलो मीटर पैदल किसान पद यात्रा चला।किसान अधिकार पद यात्रा अब विशाल रूप लेते जा रहा है लगातार जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के द्वारा जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्ष पीताम्बर वार्म जी के नेतृत्व में किसान अधिकार पदयात्रा आज पोंडी से बोड़ला 22 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर गांव गांव पहुंच कर चौक चौराहे पर सभा कर क्षेत्रीय किसान, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन के माध्यम से घर-घर पहुंचकर भाजपा के केंद्र के मोदी सरकार ने जो 3 कृषि कानून विधेयक बिल लाया है एवं बढ़ती पेट्रोल, डिजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में लोगों को बता रहे हैं और भाजपा के छल कपट जो कि किसानों एवं अन्य जनताओं के प्रति है उससे उनको अभीभुत कराकर उन्हें अपने यात्रा में सम्मिलित करते जा रहे हैं, गांव में पहुंचने पर वहां के हजारों किसान महिला पुरुष एक स्थान पर एकत्रित होकर जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत कर फूल माला पहनाकर एवं नारियल भेंट कर किसान अधिकार पदयात्रा को अपना समर्थन दे रहे हैं।

किसान अधिकार पदयात्रा आज कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के पोंडी से सिल्हाटी,खड़ौदा खुर्द, कारेसरा,खरहट्टा, बंजारी चौक, गंडई कला,गंडई खुर्द, कुसुमघटा, नेउरगाव कला,तरेगांव मैदान,लालपुर कला होते हुए बोड़ला में सभा की समाप्ति रहा।

श्री नीलकंठ चंद्रवंशी ने कहा कि केंद्र की सरकार द्वारा लाया गया तीन कृषि कानून विधेयक बिल बिजनेसमैन और बड़े व्यापारियों उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने एवं किसानों को उद्योगपतियों का गुलाम बनाने का भाजपा का एक षड्यंत्र है।और लोगों से कहा कि यह हमारा प्रण है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता जब तक केंद्र सरकार अपना तीन कृषि काले कानून विधेयक बिल वापस नही ले लेते तब तक वे शांत नही बैठेंगे और लगातार किसान अधिकार पदयात्रा करते हुए लोगों को जागरूक करते रहेंगे साथ ही किसानों के हित की लडाई भाजपा की सरकार से लड़ते रहेंगे।और कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने खुद को किसान हितैसि बताने का ढोंग करने वाली मोदी सरकार किसानों के लिए काले कानून लागू कर अन्नदाताओं छल कर रही है।केंद्र सरकार ने लोकसभा की गरिमा को ताक मे रख कर चोरो की तरह यह बिल लागू किया और हर रोज बढ़ा रहे पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस सिलेंडर के दामों का भी विरोध किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बोड़ला के अध्यक्ष पिताम्बर वर्मा जी ने कहा कि ग्राम कुसुमघटा में किसानों एवं कांग्रेस कार्याकर्ताओं ने केंद्र में बैठे भाजपा के मोदी सरकार का पुतला फूँका एवं जमकर नारे बाजी की, जिसमे “केंद्र सरकार कृषि विधेयक बिल वापस लो एवं बढ़ती पेट्रोल,डीजल के दामों के विरोध में किसानों के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान मे हैं ,भारतीय जनता पार्टी एवं नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद” के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कहा कि आज संपूर्ण प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है। जगह – जगह
नुक्कड़ सभाओं में मोदी और अमित शाह को कोसा
पदयात्रा मेंं कांग्रेस के जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान शामिल हुए। नुक्कड़ सभाएं की पद यात्रा का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। 26 जनवरी की घटना को किसान आंदोलन को दबाने की साजिश बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह मिलकर संपूर्ण देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। सुनियोजित तरीके से षडयंत्र पूर्वक देश को बेचने की साजिश चल रही है। कहा कि सफेद झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी सफेद दाढ़ी भी बढ़ा रखी है। 90 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने केवल बिल वापस लेने की बात कही है, तो सरकार मानने को तैयार क्यों नहीं है। राम मंदिर निर्माण के नाम पर वर्षों पूर्व 14 हजार करोड़ एकत्रित किये गये थे उसका हिसाब भाजपा क्यों नहीं देना चाहती।

पीताम्बर वर्मा ने कहा कि हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं,किसानों की समस्याओं को लेकर शुरू की गई इस पदयात्रा का मूल उद्देश्य किसानों का समर्थन और किसानों पर हो रहे अत्याचारों को दूर करना है। आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री की मनमानी चल रही है। कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी के माध्यम से लोगों को छला गया। इस देश को अडानी और अंबानी के लिए गिरवी रख दिया गया है। आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देना भाजपा को नागवार गुजरता है। भारत की संसद में बैठे सांसदों को अब किसानों की वेदना भी नहीं दिख रही है। सब के सब चुप और मौन होकर बैठ गये हैं किसानों के समर्थन में जो भी कदम उठाना पड़ेंगे उसके लिए कवर्धा क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं किसान पूरी तरह से तैयार है।
किसान अधिकार पद यात्रा पोंडी से बोड़ला में उपस्थित श्री नीलकंठ चंद्रवंशी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कवर्धा,श्री पिताम्बर वर्मा जी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला,श्रीमती सावित्री रामचरण साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बोड़ला,श्री अमरसिंह वर्मा जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, श्री छबि लाल वर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा, श्रीमती गंगोत्री योगी अध्यक्ष महिला जिला कांग्रेस,श्रीमती पदमा राजपूत,कृतिका कश्यप अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस बोड़ला, शमसाद बेगम सभापती, परेटन बाई सभापती, सन्तोसी साहू पार्षद,शाशि खरे पार्षद,परमेश्वर मानिकपुरी,श्री तुलसी पटेल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कवर्धा,श्री रामचरण साहू जिला कांग्रेस विशेष आमंत्रित सदस्य कवर्धा,मुखीराम मरकाम जिला सदस्य,रामकुमार पटेल,जिला सदस्य,सनत जयसवाल जनपद उपाध्यक्ष बोड़ला,राजकुमार तिवारी, ईशवर शरण वैष्णव,अजहर खान, सत्येंद्र वर्मा,डाकोर चंद्रवंशी, मन्नु चंद्रवंशी,चोवराम साहू,जॉन खांड़े, टीकम शर्मा, कृषणा नामदेव,रवि अवस्थी, सूरज वर्मा,अमित वर्मा,गोरेलाल चंद्रवंशी, नीलकंठ साहू,मजीद खान,लष्मन चंद्रवंशी, नन्दू वर्मा,नारद वर्मा,नारद चंद्रवंशी, धनराज वर्मा,अशवनी वर्मा,छोटू वर्मा,रिंकू खान,गुड्डू पोंडी,श्याम मेश्राम, राजेंद्र सरपंच, रामचंद्र चंद्रवंशी, नरेन्द्र चंद्रवंशी, कपिल चंद्रवंशी, मुकेश धुर्वे,गणेश गुप्ता, राजू मनिकपुरी,पवन चंद्रवंशी, विजय राजपूत, सुरेश सरपंच, अशवनी वर्मा,अजित साहू,दुलाखन गेंडेरे,श्रीराम चंद्रवंशी, कन्हैया चंद्रवंशी, राधेलाल साहू,मोहित धुर्वे, नन्दराम कुर्रे,भागीरथी धुर्वे, गोलू महराज,दुर्गेश चंद्रवंशी, नाजरसिह धुर्वे, शिवभगत पात्रे, जलेश जयसवाल, जलेश्वर राजपूत, परस वर्मा,बंटी खान,पालेश्वर चन्द्राकर, दीपक मागरे एल्डरमैन बोड़ला,विषर्जन पार्षद, राजकुमार मेरावी, मोनू खान,रामकुमार, कदरु टंडन,राजेंद्र सत्यवशी,एवं सभी किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।