बोड़ला / सुखताल अपने ही भतीजे पर चाकू से किया वार.. चाकू के वार से हो गए मृत्यु..

बोड़ला / सुखताल अपने ही भतीजे पर चाकू से किया वार.. चाकू के वार से हो गए मृत्यु..
ग्राम सुखताल में युवक की हत्या के मामले में कबीरधाम पुलिस की तत्पर कार्यवाही — घटना की सूचना मिलते ही मात्र 2 घंटे के भीतर आरोपी को लिया गया हिरासत में
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : दिनांक 25 अक्टूबर 2025 की रात ग्राम सुखताल, थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत एक युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक का नाम विनोद साहू पिता मोहित साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सिंघनपूरी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का अपने ही चाचा आरोपी विश्वनाथ साहू पिता सोनू राम उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिंघनपूरी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला के परिवार की महिला सदस्य के साथ अवैध संबंध होने की बात को लेकर विवाद हुआ था।
इसी आपसी विवाद के चलते आरोपी ने गुस्से में आकर मृतक विनोद साहू पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे कवर्धा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना प्राप्ति के मात्र दो घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी है तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


