लग्जरी कार से लाखों की गांजा तस्करी करते दो आरोपी चढ़े बोड़ला पुलिस के हत्थे

रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहे थे तस्कर, 2 लाख 60 हजार का गांजा बरामद

आशु चंद्रवंशी/ बोड़ला। कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला पुलिस ने लग्जरी कार से गांजा तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20.680 किग्रा गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब दो लाख साठ हजार रूपए के आसपास बताई जा रही है।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि होंडा कंपनी का एकोर्ड कार क्रमांक डब्ल्यूबी 06 डी 0151 रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही है, जिसमें मादक पदार्थ भरा हुआ है। सूचना पर बोड़ला पुलिस ने नेशनल हाईवे-30 स्थित दतिलहा मंदिर के पास नाकेबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली, तो कार के पीछे सीट के नीचे चेंबर में 7 पैकेट एवं डिक्की में 6 पैकेट गांजा मिला।
जिसका वजन करने पर 20.680 किलोग्राम निकला, जिसकी कीमत दो लाख साठ हजार रूपए के आसपास है। पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रामधीन चौधरी 27 वर्ष और रविकुमार गौतम 32 वर्ष बताया। दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार नग मोबाइल और कार जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र के कुशल नेतृत्व में उप.निरीक्षक रामकिशन मरकाम, सउनि गोंविद चन्द्रवंशी, प्रधान आर.राबेन सेन, आरक्षक नन्हे नेताम, संतोष कुमार, रतिराम यादव एवं डायल 112 के कर्मचारी अमर पटेल, रमेश राडेकर, चालक ओमप्रकाश साहू, का महत्वपुर्ण योगदान रहा।