ChhattisgarhKabirdham

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराध के खिलाफ थाना बोड़ला पुलिस कि कार्यवाही लगातार जारी : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 03 आरोपी चोर को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा । जिले में सबसे त्वरित कार्यवाही करने वाले थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के आते ही अब बोड़ला थाने में भी अपराध करने वाले आरोपियों पर जमकर लगातार कार्यवाही बोड़ला थाने की ओर से किया जा रहा है।

बतादे कि रमाकांत तिवारी जिले के सबसे ज्यादा गांजा और अपराधिक मामलों में त्वरित कार्यवाही करने वाले जिले के सफलतम प्रभारियों में उनका नाम सुमार है।

अब इनके प्रभार लेने के चलते अपराधिक मामलों में सम्मिलित रहने वाले असामाजिक तत्वों में लगातार कार्यवाही होने के चलते डर का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते बोड़ला थाना क्षेत्र में अपराधिक मामलों में कमी नज़र आने लगी है।

इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और प्राप्त आदेशों की तामिली करते हुए बोड़ला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।थाना प्रभारी बोड़ला द्वारा लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में प्रार्थी मनमोहन अवस्थी निवासी बोड़ला के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि दिनांक- 23/24-09-2021 के दरमियानी रात को मेरे घर के सामने खड़े मेरे मोटरसायकल हीरो साइन क्रमांक सी.जी. 09 जे. ए. 4704 को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा थाने में गठित टीम को उक्त आरोपी के पता तलाश हेतु लगाया गया साथ ही विश्वसनीय मुखबीरो से चर्चा कर चोरी गए मोटरसाइकिल के विषय में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सूचना प्रदान करने कहा गया।

मुखबीर के प्राप्त सूचना पर संदेही 01 कमल सिंह पिता समारू पंडाम, उम्र 30 वर्ष साकिन अमनारा,02 भागबली पिता समारू पंडाम उम्र 35 वर्ष साकिन अमनारा,03 ईश्वर पिता रामजी धुर्वे उम्र 35 वर्ष साकिन अमनारा थाना बोड़ला जिला कबीरधाम से पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी गया मोटरसाइकिल हीरो साइन क्रमांक सीजी 09 जे.ए. 4704 कीमती 35,000/ रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 एच.एफ. डीलक्स मोटरसायकल क्रमांक सीजी 09 जे.एल. 7779 कीमती 30,000/ हजार रुपये को गवाहों के समक्ष आरोपियों से कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page