कार मे गांजा तस्करी करते 1 महिला सहित 6 आरोपी को बोड़ला पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 77.860 किलोग्राम गांजा किया गया जब्त
गांजा तस्करों के खिलाफ बोड़ला पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

आशु चंद्रवंशी / बोड़ला। कवर्धा जिला के बोड़ला थाना में अपराधियों के प्रति लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही बोड़ला पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 20 किलो गांजा जप्त किया था। बुधवार को अंतरराज्यीय तस्करों को बोड़ला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 77 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने कार मे गांजा तस्करी करते 1 महिला सहित 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 77.860 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
दरअसल, पूरा मामला जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र का है. बोड़ला पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रही सफेद रंग की टाटा टिगोर कार में सवार 6 लोग संदिग्ध लग रहे हैं।सूचना पर बोड़ला पुलिस ने रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे पर दतिलहा मंदिर के पास नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और वाहन की तलास की।इस तलाशी में करीब 77 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गांजा और वाहन को जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र के कुशल नेतृत्व में सउनि राजेश्वरी ठाकुर, सउनि गोंविद चन्द्रवंशी, प्रधान आर. बलीराम महोबिया,प्र.आर. राबेन्द्र सेन,आरक्षक नन्हे नेताम, संतोष कुमार, विजय कश्यप, घनश्याम पटेल एवं डायल 112 के कर्मचारी अमर पटेल, रमेश राडेकर चालक ओमप्रकाश साहू, का महत्वपुर्ण योगदान रहा।