बोड़ला एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़ी न्यूज़ के पत्रकार रोहित रंजन के खिलाफ FIR को लेकर सौपा ज्ञापन


बोड़ला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर फेक न्यूज़ चलाने के मामले में ज़ी न्यूज़ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। माफी मांगने के बाद भी कांग्रेस नेता समाचार चैनल पर कटाक्ष करते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी इस मसले पर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जी मीडिया संस्थान पर जमकर हमला बोल रहे हैं।सभी थानों में एनएसयूआई ,युवा कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता जी मीडिया के पत्रकार रोहित रंजन के खिलाफ f.i.r.की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं।
राहुल गांधी के बयान का क्या मामला है ?
दरअसल, राहुल गांधी हाल में ही अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय पर SFI के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर कहा था कि जिन बच्चों ने यह किया है… उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम किया है. मुझे उनके प्रति कोई गुस्सा या शत्रुता नहीं है… वे बच्चे हैं, मुझे नहीं लगता कि वे इस प्रकार की चीजों के परिणामों को समझते हैं.’ उनके इस बयान को जी न्यूज़ ने अपने प्राइमटाइम के शो में उदयपुर से जोड़ते हुए दिखाया था।
एंकर रोहित रंजन ने मांगी माफी : फेक न्यूज़ चलाए जाने के बाद रोहित रंजन ने अगले दिन अपने शो DNA में कहा, ‘ हमारे शो में उदयपुर से संबंधित गलत न्यूज़ प्रसारित की गई थी, जिसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। हम साफ कर देना चाहते हैं कि इस भूल के पीछे कोई भी बदनियत नहीं थी। श्री राहुल गांधी वायनाड के सम्मानित सांसद हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर ने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए कोई चेष्टा नहीं थी। हम इस गलती के लिए पुनः क्षमा प्रार्थी हैं। साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी कि इस गलती की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने सख्त कदम उठाया है, गलती के लिए तत्काल प्रभाव से दो लोगों को कंपनी से टर्मिनेट कर दिया गया है।
बोड़ला एनएसयूआई और युवा कांग्रेस ने ज़ी न्यूज़ के पत्रकार रोहित रंजन के खिलाफ FIR को लेकर सौपा ज्ञापन
युवा कांग्रेस बोड़ला के अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं रूपेंद्र मानिकपुरी पूरन दास मानिकपुरी, मुकेश चंद्रवंशी ,अजीत साहू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस बोड़ला के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी खबर फैलाने के विरोध में पत्रकार रोहित रंजन के उपर FIR कराया गया।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा देश को जोड़ने का काम करते हैं कोई चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी।ज़ी न्यूज़ के पत्रकार रोहित रंजन के द्वारा झूठी न्यूज़ दिखाने से हमारे नेता की छवि को धूमिल करने की कोशिश किया गया है जिसके संबंध में आज बोड़ला थाना में शिकायत पत्र सौंप कर जी मिडिया के एंकर रोहित रंजन और जी मिडिया के टीम पर एफआईआर की मांग कर शिकायत पत्र सौपा।
ज्ञापन सौंपते वक्त युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोज वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी गोरेलाल चंद्रवंशी ,रूपेंद्र दास मानिकपुरी ,पूरन दास मानिकपुरी, मुकेश चंद्रवंशी, यूवा कांग्रेस जिला संयोजक अजीत साहू ,बंटी श्रीवास ,दुर्गेश साहू सुरेश साहू ,ज्ञानेंद्र चंद्रवंशी ,दुर्गेश यादव, अरुण यादव सहित यूवा कांग्रेस बोड़ला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।