ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
भाजयुमो कुकदूर द्वारा किया गया रक्तदान

कुई-कुकदूर – भारतीय जानता पार्टी युवा मोर्चा कुकदुर मण्डल द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान किया और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक होने का संकल्प दिलाए।जिसमे कुकदूर मण्डल अध्यक्ष, दशरथ कुंभकार , उपाध्यक्ष- यशवंत श्रीवास , राकेश डड़सेना ,रोहित परस्ते, आनंद जैन ,आकाश कुम्भकार, अश्वनी कुम्भकार,राकेश पन्द्राम,श्री नायक,और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर डाक्टर प्रसंगिना साधु, धीरज महोबिया आर एम ओ सहित स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

