KabirdhamUncategorized
News Ad Slider
पंडरिया : शासकीय प्राथमिक विद्यालय रौहा मे अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारियों के द्वारा ब्लॉक स्तरीय बैठक किया गया

पंडरिया : शासकीय प्राथमिक विद्यालय रौहा मे अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारियों के द्वारा ब्लॉक स्तरीय बैठक किया गया

पंडरिया : शासकीय प्राथमिक विद्यालय रौहा मे अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारियों का ब्लॉक स्तरीय बैठक किया गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण देवांगन, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चंद्राकर, सचिव लक्ष्मी श्रीवास, गणेश चंद्रवंशी, सेवक राम निर्मलकर, जितेंद्र रजक ,सुखचंद भरत, अनुज, रोहित, पुनीत साहु, मनहरण घनश्याम राजेश एवं ब्लॉक पंडरिया के लगभग 300 कर्मचारिया उपस्थित रहे जिसमे अंशकालिन से पूण॔ कालीन मांग पूर्ण कराने हेतु चर्चा किया गया और प्रत्येक माह वेतन भुगतान संबंधित संघ द्वारा चर्चा किया गया ।



