विकासखंड स्तरीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला के.सी.जी. छुईखदान विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल घिरघोली में नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित कक्षा 6वीं हेतु पांच दिवसीय हिंदी “मल्हार” एवं गणित मेला प्रशिक्षण का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तक की सामग्री, शिक्षण विधियों और मूल्यांकन प्रक्रिया से अवगत कराना है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन रमेन्द्र डड़सेना (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, छुईखदान), दुष्यन्त शर्मा (विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, छुईखदान) तथा प्रशिक्षण विकासखंड नोडल जी.आर. टंडन (संकुल समन्वयक, घिरघोली) की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।
इस प्रशिक्षण में कुल 67 हिंदी शिक्षक एवं 51 गणित शिक्षक सम्मिलित हुए। सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान अर्चना, पूजा, आदि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने नई पाठ्यपुस्तक के उद्देश्यों, विषयवस्तु की संरचना और शिक्षण की नवीन विधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही “मल्हार” हिंदी पाठ्यपुस्तक के क्रियात्मक शिक्षण, बाल-केंद्रित गतिविधियों और गणित मेले के माध्यम से विद्यार्थियों में तार्किक व रचनात्मक सोच विकसित करने पर बल दिया गया।
प्रशिक्षण का संचालन अनुभवी मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया जा रहा है। आगामी दिनों में शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों, समूह चर्चा, मॉडल शिक्षण एवं मूल्यांकन तकनीकों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रमेन्द्र डड़सेना (विकासखंड शिक्षा अधिकारी, छुईखदान), ने आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा तथा विद्यार्थियों की सीखने की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार लाएगा।
स्थान – शासकीय हाईस्कूल, घिरघोली
तिथि – 21 अगस्त 2025, गुरुवार