ब्लाक कांग्रेस सेवादल ने छुईखदान कोवीड सेंटर में जा कर जाकर डॉक्टरों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ले कर मास्क वितरण किया गया
छुईखदान । स्वास्थ्य केंद्र के कोविड सेंटर में जाकर डॉक्टरों द्वारा मरीजों के स्वस्थ्य के विषय मे जानकारी लिया गया डॉ गोपेश ठाकुर ने बताया की यहा की स्थिति काफी अच्छी है रिकवरी भी देखी जा रही है
मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डॉ.गोपेश ठाकुर, मुकेश वर्मा RHO एवं मंजू साहू स्टॉफ नर्स ,प्रज्ञा मेश्राम स्टाप नर्स, कुँवर सिंह की उपस्थिति में कोविंड मरीजों को जल्द ही स्वस्थ होने की शुभकामनाएं के साथ मास्क वितरण के लिए कहा,इस दौरान सेवादल के अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस छुईखदान गंडई विश्वराज ताम्रकार, उपाध्यक्ष हेमन्त सोनी, शिवेन्द्र नामदेव, सचिव रंजीत रजक आदि उपस्थित रहे
डॉ.गोपेश ठाकुर और स्टॉफ नर्स सहित कोविंड मरीजों ने कांग्रेस सेवादल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विश्वराज ताम्रकार
अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सेवादल छुईखदान गंडई