आज पोलमी में भाजपा का बूथ सशक्तिकरण बैठक

कुई-कुकदुर- आज दिनांक 1/9/2023को दोपहर 2बजे शक्ति केंद्र पोलमी में विधानसभा विस्तारक हुकुम सिंह ठाकुर जी के विशेष उपस्थिति में बैठक रखा गया जिसमें मण्डल के अध्यक्ष, महामंत्री एवं सभी बूथों के अध्यक्ष सहित बूथ के अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।
राज्य में भाजपा सरकार आने पर सभी आवासहीन गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास दिया जाएगा।बिजली की समस्या दूर की जाएगी। किसानों की खाद बीज व धान खरीदी में बारदाने की समस्या को दूर करके रकबा की कटौती को खत्म किया जाएगा।साथ ही पूर्व के भाजपा के सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे अनेक कृषि उपकरण जो कि वर्तमान में बंद हैं को फिर से चालू किया जाएगा।तेंदू पत्ता संग्राहकों को फिर से उन्हें बोनस और बीमा दिया जाएगा। इसके अलावा बूथों में पदाधिकारयो के गठन की सत्यापन और बूथ सशक्तिकरण आदि अनेक विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से हुकुम सिंह ठाकुर जी विधानसभा विस्तारक उपस्थित रहे साथ ही मंडल के अध्यक्ष रतिराम भट्ट जी मंडल के महामंत्री द्वय बसंत वाटिया जी, संतोष श्रीवास जी। अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भाग सिंह मरावी जी जिला किसान मोर्चा मंत्री कृष्णा देवांगन जी बूथ क्रमांक 19 पोलमी के बूथ अध्यक्ष विजय गढेवाल जी बूथ क्रमांक 20 पोलमी के अध्यक्ष परसादी मरावी जी बूथ क्रमांक 21 पुटपुटा के अध्यक्ष संतोष धुर्वे जी बूथ क्रमांक 22 भेड़ागढ़ के अध्यक्ष नकुल बघेल जी एवं बूथ क्रमांक 59 कड़मा के अध्यक्ष श्री समीत जी साथ ही महेश धुर्वे जी केजू राम परस्ते जी श्री राम नायक जी लखन साहू जी संतोष धुर्वे पुटपुटा श्री बनवाली परस्ते जी कड़मा आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे
