भाजपाइयों ने चिकित्सा दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रगंडई में डाक्टरों को श्रीफल एवं पुष्प माला से किया गया सम्मान


गंडई – भारतीय जनता युवामोर्चा मंडल गण्डई द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस । आज सम्पूर्ण देश मे चिकित्सा दिवस मनाया जा रहा है , COVID-19 के दौरान भी डॉक्टरों ने जो देश के लिए सेवा किया है वह अपुरक है ।
आज भारतीय जनता युवामोर्चा मंडल गंडई द्वारा चिकित्सा दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया था , जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में सभी चिकित्सकों को श्रीफल एवं पुष्प भेंट करके उनका सम्मान किया गया उनके द्वारा कोविड-19 में जो सेवा प्रदान की गई वह कार्य नगर के साथ साथ क्षेत्र के लिए सेवा का परिचय है । जिला भाजपा कार्यकरणी सदस्य एवं भाजयुमो मंडल गंडई अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि – कोरोना के समय के साथ साथ चिकित्सकों की सेवा बहुत ही अच्छी रही है साथ ही आने वाले समय मे भी वह अपनी उत्कृष्ट सेवा दे सके इसके लिए शुभकामनाएं।उपयुक्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकरणी सदस्य भाजयुमो अध्यक्ष राकेश ठाकुर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकरणी सदस्य विक्की अग्रवाल भाजपा मंडल गंडई महामंत्री टुम्मन साहु ,रवि भवनानी , रामावतार साहु , अमीत मोटवानी , मयंक सुराना , राकेश यादव , केशव साहु , मुकेश साहु , लीकेश साहु , कृष्णा मानिकपुरी, दिलेश्वर श्रीवास अन्य लोग उपस्थित थे।