ChhattisgarhViralखास-खबर
तेलियापानी धोबे में ग्रामवासियों के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया विधायक भावना बोहरा का जन्मदिवस

कुई-कुकदुर – विधानसभा पंडरिया के सुदूर एम पी सीजी के बार्डर पर बसे पहाड़ी ग्राम तेलियापानी धोबे जहां बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्राम है वहां पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ता युवा नेता राहुल जैन एवं भागसिंह मरावी, आशाराम शिव, जगदीश पनारिया ने पंडरिया के लोकप्रिय विधायक श्रीमती भावना बोहरा के जन्मदिन के अवसर पर पहुँच कर जरूरत मंदों को कपड़ा वितरण किया साथ ही सभी ग्रामीणों को भोजन कराया।इस अवसर पर राहुल जैन ने विधायक को विडियो काल पर ग्रामवासियों से बात कराया।विधायक भावना बोहरा ने ग्रामीणों का हालचाल जाना अपने जन्मदिवस के शुभकामना मिलने पर उन्होंने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बच्चे सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

