ChhattisgarhKabirdham
सिली शक्तिकेंद में भाजपा कार्यकर्तओं ने मनाया प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती

सिली शक्तिकेंद में भाजपा कार्यकर्तओं ने मनाया प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती

कवर्धा । सिली शक्तिकेंद्र में कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल की जयंती पर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शक्तिकेद्र के प्रभारी सोमनाथ धुर्वे, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री तीरथ वर्मा , शक्ति केंद्र के संयोजक लालाराम धुर्वे ,शक्ति केंद्र के सह संयोजक ईश्वर मेरावी , रामसाय मेरावी जी ,माया राम धुर्वे, जगनूराम साहू, श्रीराम यादव, ईश्वर धुर्वे, देवचंद पाटिल, फागुराम मेरावी, सूरज, सम्पत प्रेमसिंह,फूलचंद मेरावी, रोहित, हनुमान, रुपसिंह, संतोष, सुधारसिंह, देवकुमार, शिवचरण, मिनेशकुमार, रतिराम, चरनसिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।