बीजेपी कार्यकर्ताओं व किसानों ने आंदोलन कर राज्य सरकार को जगाया


शासन प्रशासन अब देगी किसानों को खाद

साल्हेवारा । छत्तीसगढ़ में कई किसानों को खाद नहीं मिल रहा है जिससे किसानों को बड़े परेशानी से सामना करना पड़ रहा है। वनांचल में भाजपा द्वारा लगातार किसानों की समस्या को लेकर आंदोलन किया जा रहा है । बीते दिनों साल्हेवारा के धान खरीदी केंद्र में धरना भी दिया गया था । भाजपा के प्रदर्शन का असर प्रशासन पर हुआ है । सोमवार को फिर से भाजपा नेताओं ने वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त किये । भाजपा पदाधिकारियों ने किसानों से भी बातचीत किये । मिली जानकारी के अनुसार शासन ने मांगो को मान लिया है ।

शासन प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बजाय नगाड़ा
साल्हेवारा मंडल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव एवं जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष हीरेन्द्र साहू के निर्देशनानुसार जिला किसान मोर्चा की जिला महामंत्री खम्हन ताम्रकार के नेतृत्व में साल्हेवारा किसान मोर्चा एवं मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा 6 जुलाई को नगाड़ा बजाकर एकदिवसीय धरना पर्दशन किया गया था । धरना, प्रदर्शन में जिला किसान मोर्चा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने मंच से कहा था कि 5 दिवस के भीतर क्षेत्र के किसानों को यदि सेवा सहकारी समितियों से खाद नही वितरण किया गया तो सरकार को नींद से जगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा व सल्हेवारा के किसानों के साथ मिलकर चक्काजाम करेगी। भाजपा के धरने से प्रशासन जागा ।
अब किसानों को मंगलवार से मिलेगी खाद
शासन ने वनांचल क्षेत्र में तत्काल खाद वितरण हेतु बकरकट्टा, साल्हेवरा, पैलीमेटा, रामपुर सहकारी समितियो में खाद भेजा । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार से यूरिया खाद किसानों को वितरण किया जायेगा । खाद मिलने की खबर से किसानों के चेहरे में राहत है । अब किसान आसानी से कृषि कार्य को सुचारू रूप से चला सकते है ।
किसानों ने बीजेपी नेताओं का आभारव्यक्त किया
क्षेत्र के किसानों ने युवा नेता खम्हन ताम्रकार व भाजपा के अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया । खम्हन ताम्रकार ने कहा कि कहा है कि आने वाले दिनों मे वनांचल क्षेत्र में प्रशासन के अफसर के किसानों के कार्य मे बाधा डालती है या कोई भी तकलीफ देती है तो भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी । किसानों के सडक की लडाई लड़ने के लिए भाजपा हमेशा तैयार है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष साल्हेवारा निजाम मण्डावी, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विष्णु ठाकरे, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुज साहू, महामन्त्री परासर ठाकरे, मुखचंद नायक, संतोष ठाकुर, ललित सोनी, देव सिंह ठाकर,प्रह्लाद मरकाम, रवि शंकर मरकाम जैता पटेल अन्य उपस्थित थे ।