झूट बोलना बंद करे अब भाजपा – योगेश्वर चंद्राकर..15 दिन में मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आख़री बजट पेश करेगी।

झूट बोलना बंद करे अब भाजपा – योगेश्वर चंद्राकर..15 दिन में मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आख़री बजट पेश करेगी

इंज़ीनियर योगेश्वर चन्द्राकर ने भाजपा का सच बताया — झूट बोलना बंद करे अब भाजपा
15 दिन में मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आख़री बजट पेश करेगी।
कुछ तथ्य —
देश के परिवारों की बचत 50 साल में सबसे न्यूनतम स्तर पर है। ये GDP के अनुपात में 5.1% पर आ गिरी है।
जबकि सरकार का कुल क़र्ज़ (राजकोषीय घाटा — केन्द्र सरकार : 5.9%, राज्य : 3.1%) क़रीब 9% तक रहने का आकलन है।
इस हिसाब से पता चलता है कि देश के परिवार जितना बचा रहे हैं, उससे अधिक तो अकेले सरकार को क़र्ज़ लेना होगा।यही सबसे खतरनाक पक्ष है।
भारत सरकार क़र्ज़ के चक्रव्यूह में लगातार फँसती जा रही है। कहीं ये ना हो कि विश्व की कुछ बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तरह हमारी अर्थव्यवस्था और देश का भविष्य दोनों कुचक्र में उलझकर बड़ी मुसीबत में पड़ जाएँ।
मोदी सरकार ज़्यादा ख़र्च करने का ढिंढोरा पीटती है, पर असलियत यह है कि 15 मंत्रालयों ने अब तक पिछले बजट का केवल 17.8% ही ख़र्च किया है। इसमें MSME, पेट्रोलियम, सिविल एवियेशन, फ़ूड प्रोसेसिंग, कॉरपोरेशन, अल्पसंख्यक, पूर्वोत्तर मंत्रालय शामिल हैं।
IMF के मुताबिक़ Debt to GDP Ratio 60% होना चाहिये, पर वह अभी 81% पर है, और IMF ने इसपर चेतावनी भी दी है, जिसे मोदी सरकार ने आदतन तरीक़े से नकारा है।
विज्ञापनी तमाशों के शोरगुल से सच छिप नहीं सकता।