ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
पहाड़ी ग्राम बांगर बूथ में भाजपा का बैठक


कुई-कुकदूर – पंडरिया विधानसभा के पहाड़ी ग्राम बांगर बूथ क्रमांक(2) में भारतीय जनता पार्टी के घर-घर झंडा अभियान के तहत अपने घर पर एवं अपने बूथ पर झंडा लगाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु संकल्प लिया। जिसमें मुख्य रूप में बूथ के प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता बहादुर सोनी के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुआ जिसमें बूथ अध्यक्ष सनत धुर्वे ,पुसाम राम धुर्वे, रामकुमार धुर्वे पटेल, रामकुमार टेकाम,प्रेमसिंह, रामकुमार परस्ते,मुखीराम धुर्वे, लालजू बैगा,लालसिंग बैगा,सुखीराम,भुखूराम बैगा,पुनाराम धुर्वे सहित अनेक कार्यकर्ता उपास्थित रहे।