भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन

भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक सम्पन

कवर्धा : कवर्धा जिला भाजपा कार्यलय में जिलापदाधिरियो एवं कार्यकर्ताओ की बैठक जिला प्रभारी पूर्व सांसद लखन लाल साहू ने ली। जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में बैठक रखा गया। लखन लाल साहू प्रभारी ने जिला के सभी मण्डलों में हो रही कार्यो की प्रत्येक मण्डल वार जानकारी ली
और साथ ही बुथ स्तर पर हो रहे सेवा ही संगठन की विस्तार पूर्वक समीक्षा की और सभी मौर्चा प्रकोष्ठों की गठन के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा ।

लखन साहू पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन संघ की देन हैं आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की है जो हर जिले से मण्डल और शक्ति केंद्र से बुथ तक विस्तार किया गया है जिससे पार्टी में मजबूती के साथ खड़ी हुई हैं बुथ के कार्यकर्ताओ की देन हैं जो देश हित मे कार्य करती है जनताओं की दुख शुख में साथ देने वाली भाजपा हैं

पूर्व विधायक अशोक साहू ने बताया कि हम सब किसान के बेटे हैं ज़मीन स्तर पर कार्य करते हैं भाजपा पार्टी के प्रत्येक व्यक्ति मजबूती के साथ पार्टी की दायित्व को ईमानदारी से निर्वाहन कर रहे है भाजपा की सेना पार्टी के प्रति हमेशा आगे बढ़ कर कार्य कर रहे है ।जिला प्रभारी लखन साहू को कवर्धा जिला के कार्यो के लिए चिंता करने की बात नहीं है ऐसा अस्वस्थ किया ।

संतोष पांडेय सांसद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्वास की पार्टी हैं प्रत्येक माह कार्यो की समीक्षा बैठक की जायेगी जिलापदाधिरियो और जिला के कार्यकर्ताओं की मेहनत लगन से शहर से लेकर गांव तक सेवा भाव से कोरोना काल मे घर घर गरीब परिवार के लोगो की मदत की है और मास्क ,सेनेटाइजर सूखा राशन और जरूरत की समान भी दिया गया है समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से क्रांति गुप्ता,वीरेन्द्र साहू द्वय महामंत्री, शिव नाथ वर्मा,जसविंदर बग्गा, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, देव कुमारी, संतोष पटेल, अजित चन्द्रवंशी, रोशन दुबे, रामकुमार भट्ट, रघुराज ठाकुर ,विशेश्वर पटेल,भावना बोहरा, अमरिका चंद्रकार, गोपाल साहू ,मधु तिवारी बसन्त नामदेव, पन्ना चंद्रवंशी, और जिला के 14 मण्डल अध्यक्ष के साथ मण्डल महामंत्री एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का अनुकरणीय पहल कोरोना मृत दिवंगत आत्माओं को याद कर दिए सम्मान

कवर्धा। कवर्धा के यादव सामाजिक भवन में शनिवार के दिन करोना काल में स्वर्ग लोक सिधार गए संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस सभा मे मरणोपरांत समाज सेवा सम्मान , प्रशस्ति पत्र , साल , साड़ी , एवं श्री फल प्रदान किया गया […]

You May Like

You cannot copy content of this page