राजनांदगांव – जिला पंचायत के सहकारिता विभाग के अध्यक्ष विप्लव साहू ने जिले के कुछ ब्लाकों में कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया.


राजनांदगांव – जिला पंचायत के सहकारिता विभाग के अध्यक्ष विप्लव साहू ने जिले के कुछ ब्लाकों में कई धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया.

मोहला, खुज्जी, सिंघोला, खुर्सीपार, गिदर्री, रतनभाट, किरगी, मटिया उमरवाही, कल्लू बंजारी, गेंदाटोला गठूला, रंगकठेरा, बम्हनी चारभांठा आदि समितियों का औचक दौरा निरीक्षण किया. कुछ प्रबंधक नदारद रहे. अधिकतर उपार्जन केंद्रों में बफर लिमिट से कहीं अधिक धान जमा और उठाव नहीं होने के कारण खरीदी बंद होने या बंद करने की नौबत आ गई है. वनांचल के मोहला धान उपार्जन केंद्र में पर्याप्त सुरक्षा के अभाव में बारिश में भीगे धान में अंकुरण दिखाई देने लगा है. सिंघोला, खुर्सीपार और खुज्जी में मार्कफेड और मिलर द्वारा बहुत खराब बारदाने किसानों को वितरण की समस्या नजर आई. कुछ समितियों से जिले के खाद्य विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा हजारों रुपये मांगे जाने का मामला आया है. कई उपार्जन केंद्रों में जल्दी तौलाई के लिए, तो कहीं पैसे के लिए जबरदस्ती धान में नमीं की बात कहते हुए किसानों से उगाही की बात किसानों और अन्य लोगों ने बताई.
सहकारिता सभापति विप्लव ने जिम्मेदार संचालकों को उपस्थित रहने और पूरे स्टाफ और कर्मचारियों द्वारा किसानों से हर समय उचित व्यवहार से पेश आने को निर्देशित किया, ताकि सहकारिता विभाग को कार्यवाही न पड़े. मिलरों द्वारा फ़टे बोरे पर अधिकारियों को सभापति द्वारा निर्देशित किया गया. किसानों को कहा गया कि किसी भी तरह की समस्या पर वे सीधे हमसे या अधिकारियों बात करें. किसानों ने प्रबंधकों, अधिकारियों और समिति संचालकों के रवैयों पर निगरानी और केंद्रों में निरीक्षण को लेकर जिला पंचायत सभापति का आभार जताया.
