बिलासपुर:- “वेस्ट ज़ोन प्रभारी श्रीबाजपेयी भारत जोड़ो पद यात्रा के लिये नादेड़ महाराष्ट्र प्रस्थान ।

बिलासपुर:- “वेस्ट ज़ोन प्रभारी श्रीबाजपेयी भारत जोड़ो पद यात्रा के लिये नादेड़ महाराष्ट्र प्रस्थान ।


बिलासपुर । अ भा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित भारत जोड़ों पद यात्रा में भाग लेने अ भा मुख्य संगठक लालजी देसाई के निर्देशानुसर शामिल होने आज 5 नवंबर को चलकर कांग्रेस सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ज़िला नादेड़ महाराष्ट्र प्रस्थान करेंगे ।


बाजपेयी 05-नवम्बर की शाम 6-35 बजे बीकानेर ट्रेन से नागपुर प्रस्थान करेंगे । नागपुर से 06 नवंबर की सुबह 1-30 बजे ट्रेन नम्बर 20845 से चलकर नादेड़ में आँध्रा व महाराष्ट्र की सीमा में शामिल होंगे ।
उक्त जानकारी देते हुये चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि कन्याकुमारी तमिल से चलकर यह यात्रा केरला,कर्नाटक,हैदराबाद,आँध्रा होते हुये यात्रा के 62 वे दिवस आंध्रा महाराष्ट्र प्रदेश की सीमा नादेड़ में 7 नवम्बर को पहुँचेगी । बाजपेयी अपने वेस्ट ज़ोन प्रभार राज्य महाराष्ट्र में 7 नवंबर से महाराष्ट्र में आयोजित भारत जोड़ो पद यात्रा में शामिल रहूँगे । उनके साथ महाराष्ट्र प्रभारी अभा महासचिव लालजी मिश्रा जी एवं मध्य प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव के के पांडेय जी,मुंबई प्रभारी राष्ट्रीय पदाधिकारी कंपाजी जाला,दादर नागर हवेली प्रभारी राष्ट्रीय पदाधिकारी कमला प्रसाद यादव, गोवा प्रभारी राष्ट्रीय पदाधिकारी कल्पना जोशी भारत जोड़ो पद यात्रा में शामिल रहेंगे । महाराष्ट्र की सीमा नादेड़ में विलास केशवराव अवताड़े महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सेवादल की अगुवाई में महाराष्ट्र सेवादल के तीनो विंग के साथी भाई बहन स्वागत कर पद यात्रा में भाग लेंगे । वेस्ट ज़ोन राज्य से सतीश मनचंदा मुंबई प्रदेश अध्यक्ष,एवं अमोल मेशराम प्रदेश अध्यक्ष दादर नागर हवेली सहित सभी प्रदेश महिला अध्यक्ष सेवादल,यंगब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के कार्यवाहक,कार्यकारी,एवं अति.प्रदेश मुख्य संगठक,प्रदेश के उपाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव,प्रदेश से चयनित प्रदेश सचिव /ज़िला व बालकों के तीनो विंग के अध्यक्ष गण एवं अ भा सेवादल कार्यालय एवं प्रदेश सेवादल कार्यालय द्वारा निर्देशित सेवादल भाई बहन हिस्सा लेंगे पद यात्रा में चलेंगे ।

