बिलासपुर: हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर द्वारा किसान बिल के खिलाफ चल रहे राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आव्हान पर नेहरू चौक बिलासपुर में 12 से 3 बजे तक “काला दिवस के रूप में प्रदर्शन” किया गया।
हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर छ.ग.बिलासपुर-आज 26 मई 21 को हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर द्वारा किसान बिल के खिलाफ चल रहे राष्ट्रीय किसान आंदोलन के आव्हान पर नेहरू चौक बिलासपुर में 12 से 3 बजे तक “काला दिवस के रूप में प्रदर्शन” किया गया। साथ ही महामारी एक्ट के नाम पर चलाएं जा रहे लाक डाउन, मास्क अनिवार्य कर जुर्माना चालान और मारपीट करने, लचर और घटिया ईलाज व्यवस्था ,समशान व्यवस्था के खिलाफ, गरीबों छोटे व्यवसाई रोज कमाने खाने वाले लोगों व मिडिल क्लास को फ्री में राशन व दस हजार मासिक मुआवजा देने, कोविड से मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने अन्यथा कोविड को महामारी से बाहर रखने, दवाइयों एवम् जरूरी वस्तुओं की काला बाजारी जमाखोरी व महंगाई को रोकने, सभी सरकारी व निजी अस्पताल में करोना का फ्री में ईलाज कराने, स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क पहनने बाध्य नहीं करने एवम् महामारी एक्ट के नाम पर अफसरों की तानाशाही रवैया पर रोक लगाने, सूरजपुर कलेक्टर को निलंबित कर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग पर भी प्रदर्शन किया गया।*
*केन्द्र सरकार राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
*आज के प्रदर्शन में महासंघ के संयोजक श्याम मूरत कौशिक, सह संयोजक सालिक राम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश सिंगरोल, संतोष नेताम, किसान नेता अंबिका कौशिक, ओबीसी नेता अजय राय, राजीव वादी एसके राय, वेद पांडेय, युवा नेता संतोष मरावी, राजेश नेताम, आप नेता राजेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल व संजय गढ़ेवाल, अनिलेश मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
संयोजक श्याम मूरत कौशिक एवम् सभी आंदोलन कारियो ने एक स्वर में कहा है कि यह प्रदर्शन समय समय पर आगे भी निरंतर जारी रहेगा केन्द्र राज्य सरकार और जिला प्रशासन के तानाशाही रवैए को अब नहीं मानेंगे भले ही जेल जाना पड़े तो इसके लिए भी हम तैयार है।
श्याम मूरत कौशिक द्रोहील
संयोजक हम भारत के लोग किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर छग