Chhattisgarhखास-खबर

राशनदूकानदार संघ छत्तीसगढ की बिलासपुर संभाग स्तरीय बैठक नेचर कैंप गंगनई जलाशय मरवाही में अहम निर्णय के साथ संपन्न!

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही -: मरवाही गंगनई जलाशय के सुहाने वादियो में शासकीय ऊचित मुल्य दूकानदार संघ छत्तीसगढ के पुर्व निर्णयनुसार संभागीय बैठक का आयोजन बिलासपुर संभाग स्तरीय बैठक नेचर कैंप गंगनई जलाशय मरवाही में प्रदेश पदाधिकारी के ऊपस्थिती में संपन्न हुआ है! बिलासपुर संभागीय बैठक में छत्तीसगढ प्रदेश के अनेक जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष एवं गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के दूकानदार के अलावा बेमेतरा पथरिया पंडरिया डोगरगढ डोगरगांव नवागढ मुगेंली लोरमी राजनादगांव अबिंकापुर काकेंर बालोद के अलावा प्रदेश के सभी अध्यक्ष ऊपाध्यक्ष महासचिव सचिव कोषाध्यक्ष संरक्षक भारी संख्या में दूकानदारो ने संभागीय बैठक में शामिल हुऐ! बैठक में प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने संगठन पदाधिकारी के अब तक किये कार्यो का समीक्षा करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन पर जमकर पटकार लगाते हुए सभी निष्क्रिय जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्षो अंतिम हिदायत देते हुए कहा है संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी ब्लाक स्तरीय बैठक बुलाऐ फिर जिला अध्यक्ष जिला में बैठक बुलाऐ और वार्षिक सदस्यता के पर्ची दूकानदारो से काटे और अगामी भोरमदेव में आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष सदस्यता ग्रहण करने वालो को हिसाब लेकर ऊपस्थित होये! और सभी संभाग प्रभारी को भी निर्देश किया है अधिकतम दो महिना के अंदर सभी संभाग में बैठक आयोजित करें!

वही प्रदेश सरकार राशनदूकानदारो के प्रति सौतेला ब्योहार कर रही है! जबकी प्रदेश और देश के तमाम संस्था और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी कोरोना काल में लाखो रुपये के तनख्वाह तमाम सुख सुविधा पाने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित नही हो जान के प्रवाह करते हुए अपने सभी काम काज बंद कर घरो में दूबक कर बैठे थे! और सरकार ऊन्हे बिना किसी कटौती के वेतन भुगतान किया है! पर राशनदूकानदार पर ऊतना ही कठोर और सख्ती दिखाते हुए निर्दयतापुर्ण रवैया अख्तियार करते हुए दबाव पूर्वक बेगारी में बिना कोई सुरक्षा दिये कार्य कराया है! पुरा कोरोना काल में दूकानदार अपनी एवं परिवार के जान को खतरे में डाल कर आम ऊपभोक्ता को राशन समाग्री ऊपलब्ध कराया है! जिससे अनेक राशनदूकानदार कोरोना जैसे घातक बिमारी से ग्रसित हुऐ और पुरा परिवार भी ग्रसित हुऐ कुछ दूकानदार की जाने भी चली गई है! बाऊजुद झुठी और राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार भी राशनदूकानदार को ही बनाया गया है! और राजनैतिक कार्यवाही भी करते हुए दूकानदारो को निलंबित और बेदखली के साथ दंडात्मक कार्यवाही भी किया गया है! और अभी भी लगातार कार्यवाही जारी है! और इस राजनैतिक षड्यंत्र कार्यवाही को रोकने के लिए प्रदेश के सभी 13 हजार दूकानदार को संगठित होकर एक होना पडेगा चाहे सहकारी समिति महिला समिति पंचायत ऊपभोक्ता भंडार किसी भी संस्था द्वारा राशनदूकान संचालन किया जा रहा है सभी को एक मंच में एकट्ठा होकर संघर्ष करना ही होगा तभी सरकार के शौतेला बर्ताव पर विराम लगाया जा सकता है! वही सरकार और प्रशासन के गलत रवैये के कारण आज तक कमीशन की राशि बारदाने की राशि दूकानदारो को नही मिल पाई है! जबकी खाद्य मंत्री खाद्य सचिव से अनेक बार मिल कर निवेदन आवेदन दिया जा चुका है! इसके कारण हमारे अनेक दूकानदार आर्थिक तंगी से गुजर रहे है! फिर भी विभाग भुगतान नही कर रही है जबकी मार्च लग गया पिछले साल का राशि आज तक नही मिला है इस सब समस्या का समाधान सिर्फ दूकानदार संगठित होकर संघर्ष का राष्ता अख्तियार करना पडेगा बताया है! इसलिए सभी जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष संभाग प्रभारी को प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने निर्देश दिया है सिघ्र ही अपने अपने कार्य क्षेत्र में बैठक कर दूकानदारो को एक करो और दिये गये निर्देश का पालन नही करने वालो पर ऊचित समय पर विचार कर सही करने का भी प्रयास करने की बात कही गई है! और प्रदेशाध्यक्ष रामदेव सिन्हा भी सभी जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष एवं दूकानदारो को प्रदेश महासचिव के दिये गये निर्देश का पालन करने कहा है और अगामी प्रदेश बैठक में सभी पदाधिकारी अपनी सभी कार्य पुर्ण कर ही ऊपस्थित होने कहा है सभा के अंत में होली मिलन के साथ सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कोरोना काल में दूकानदार इमानदारी पुर्वक कार्य कर साहस का परिचय दिया है! और मुख्यमंत्री माननिय भुपेश बघेल जी ने माना है और कहा है देश का सबसे इमानदार जहा 98% ऊपभोक्ता स्वयं ऊपस्थित होकर अपनी निर्धारित मात्रा प्रत्येक माह राशनदूकान से राशन ऊठाती है! यानी 0% भृष्ट्रचार होने की बात स्वीकारी है! पर भी सरकार सौतेला ब्योहार दूकानदारो पर कर रही है और दूकानदार हिम्मत जुटा कर जनता सेवा कर सरकार की मान बढाई है इसके लिए सम्मान की हकदार है जिन्हे सम्मानित किया गया है! इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा प्रदेश अध्यक्ष लक्षमनिया ऊइके प्रदेश महासचिव विजय कुमार धृतलहरे प्रदेश ऊपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव डोंगरे प्रदेश सचिव मनोज चन्द्राकर प्रदेश संरक्षक श्रवन साहू श्री मान वर्मा जी जिलाध्यक्ष अबिंकापुर बदरेआलम कमलेश जैन कांकेर देवीलाल साहू बेमेतरा संतोष मलैया मरवाही बालोद जिला अध्यक्ष सिन्हा राजनादगांव जिला अध्यक्ष संजीव डोंगरे के अलावा बडी संख्या में दूकानदार शामिल आयोजक विजय राठौर के योगदान से कार्यक्रम बेहतर प्रदर्शन करते हुए संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page