बड़ी खबर: नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, चंदनबहरा का मामला, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

धमतरी: नक्सलियों ने फिर एक बार नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनबाहरा में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में नक्सलियों ने अब तक मुखबिरी के शक पर करीब पांच ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा है। ऐसे में नक्सली गतिविधियों को हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई है।

गौरतलब है कि नक्सलियों की ओर 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि वे लोगों के बीच दहशत कायम करने तथा अपने गतिविधियों को बढ़ाने के लिए इस तरह की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों वनांचल क्षेत्र के ग्राम कारीपानी में शहीद सप्ताह का बैनर पोस्टर फेंककर दहशत फैलाने का प्रयास किया।

हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बैनर पोस्टर तो हटा लिया, लेकिन नक्सली उनके हाथ नहीं लगे। शायद यही वजह है कि उनके हौसले बुलंद हैं। बहरहाल नक्सलियों की लगातार गतिविधियां होने से आसपास के ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। मिली जानकारी के अनुसार हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर समेत आला अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मौका मुआयना कर आसपास के ग्रामीणों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। आसपास के जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ.सियाराम साहू लोहारा विकासखंड के विभिन्न गांवों का करेंगे दौरा

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ.सियाराम साहू लोहारा विकासखंड के विभिन्न गांवों का करेंगे दौरा कवर्धा : मिली जानकारी के अनुसार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ.सियाराम साहू लोहारा विकासखंड के विभिन्न गांवों का करेंगे दौरा मुख्य रुप से ग्राम धनोरा, खोलवा,सरईपतेरा में कोविड प्रभावित परिवार से भेंट […]

You May Like

You cannot copy content of this page