बड़ी खबर: CRPF आरक्षक को मोबाइल नंबर ब्लॉक होने का आया कॉल, ठग ने एप डाउनलोड कर 10 रुपए ट्रासंफर करने को कहा, फिर अचानक खाते से उड़ गए लाखों


रायपुर,20 मार्च 2021। राजधानी रायपुर में इस बार सीआरपीएफ आरक्षक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि आरोपियों ने आरक्षक को कॉल कर मोबाइल नम्बर ब्लॉक होना बताकर बैंक खाते से कुल 6 लाख 15 हजार रुपए उड़ा लिए। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम तुलसी बाराडेरा स्थित सीआरपीएफ के 65 वीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामचंद्र यादव के पास 16 मार्च को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया जिसने आरक्षक का मोबाइल नंबर ब्लॉक होने की बात कही और अनब्लॉक करवाने एक एप्लिकेशन लोड करवाया। आरोपी ने इसके माध्यम से 10 रुपए का रिचार्ज करने कहा जिस पर जवान ने मोबाइल में नेट बैंकिंग ओपन कर 10 रुपए के रिचार्ज के लिए ओटीपी का एक बार प्रयोग किया इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से आरोपी ने क्विक स्पोर्ट के माध्यम से 4 बार में कुल 6 लाख 15 हजार 153 रुपये निकाल लिया।