CG ब्रेकिंग : कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ाई को लेकर बड़ी खबर….अब स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एडमिशन की उम्र सीमा खत्म….मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश…पढ़िये
रायपुर 24 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के युवाओं को लेकर एक बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश की आयु सीमा का बंधन खत्म कर दिया है। मतलब कालेजों और विश्विद्यालय के किसी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए जो अधिकतम सीमा उम्र की होती थी, अब वो नहीं होगी। किसी भी उम्र में एडमिशन ले सकते हैं, हालांकि न्यूनतम आयु सीमा पूर्व की भांति रहेगी, लेकिन अधिकतम सीमा का बंधन अब खत्म कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को इस बात का ऐलान किया था कि उच्च शिक्षा में पढ़ाई के लिए अभी जो आयु सीमा का बंधन है, उसे खत्म किया जा रहा है। 15 अगस्त के संबोधन में उन्होंने कहा था…
“प्रचलित व्यवस्था के अनुसार प्रदेश के महाविद्यालयों में, स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयु-सीमा का बंधन है। आज मैं उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में आयु-सीमा के इस बंधन को समाप्त करने की घोषणा करता हूं”
आज उच्च शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सभी कुलसचिव और प्राचार्यों को इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देश दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक
“राज्य शासन मार्गदर्शिका वर्ष 2021-22 की कंडिका 9.4 क, ख, ग, घ एवं ड़ को विलोपित करते हुए एवं पाठ्यक्रमों में अधिकतम आयु सीमा के बंधन को समाप्त किया गया है, कृप्या तदनुसार आवश्यक कार्यवाही करें”