ChhattisgarhRaipurखास-खबर
BIG BREAKING : IAS अधिकारी के प्रभार में बड़ा फेरबदल, उमेश अग्रवाल को बनाया गया राजस्व बोर्ड का सदस्य, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश


रायपुरः राज्य सरकार ने एक बार फिर IAS अधिकारी के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है. 2004 बैच के आईएएस अधिकारी उमेश अग्रवाल को अब गृह विभाग से हटाकर राजस्व विभाग में लाया गया है. अब उनके बाद राजस्व बोर्ड के मेंबर के रूप में जिम्मेदारी होगी. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल, राजस्व बोर्ड के चेयरमैन सीके खेतान आज सेवानिर्वित्त हो रहे है. कयास लगाए जा रहे है कि उमेश अग्रवाल को राजस्व बोर्ड के मेंबर बनाकर प्रभार के तौर पर राजस्व बोर्ड की जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें कि उमेश अग्रवाल अभी गृह विभाग के सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे. अब राज्य सरकार ने उन्हें राजस्व बोर्ड के मेंबर बना दिया है.