पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार


कवर्धा। कोतवाली पुलिस ने 600 ग्राम चरस के साथ दो युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
दरअसल, जिले में लगातार हत्या, लूट, रेप और अपहरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीती रात दो युवक 600 ग्राम चरस खपाने के लिए बस स्टैंड में घूम रहे थे. मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों युवक को धर दबोचा. दोनों युवक के पास से 600 ग्राम चरस बरामद हुआ है.

बताया जा रहा है कि दोनों युवक ओड़िसा के रहने वाले है. बीती रात चरस को बेचने के लिए दोनों कवर्धा आए हुए थे, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से जब्त 600 ग्राम चरस की कीमत लगभग 3 लाख से ऊपर आंकी गई है. सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के कार्रवाई की है.
टीआई मुकेश सोम ने बताया कि दो युवक को चरस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवक के पास से 600 ग्राम चरस जब्त किया गया है. आरोपी ओड़िसा के रहने वाले है।