अवैध शराब पर थाना मोहगांव की बड़ी कार्यवाही


दिनांक 21.02.2024
थाना मोहगांव जिला- केसीजी

अलग- अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों से कुल 75 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त साथ ही भारी मात्रा में महुआ लहान को भी किया गया नष्ट।
ग्राम तुमड़ाडाह नवागांव में आरोपियों द्वारा किया जा रहा था अवैध शराब का निर्माण। सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार की भेजा गया जेल।
नाम आरोपी
01 सुन्दर मरकाम पिता स्व0 बहोरन सिंह उम्रे 33 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव
02 साधुराम धु्रव पिता लखन सिंह ध्रुव उम्र 34 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव
03 रंजन यादव पिता कातिक राम यादव उम्र 50 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव
जिला केसीजी।
जप्त मशरूका – 75 लीटर महुआ शराब कीमती 15000 रूपये
विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों जुआ, सट्टा, शराब तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही करने के आदेश दिये गये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय एव एसडीओपी गंडई प्रशांत कुमार खाण्डे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालोें पर कार्यवाही करने हेतंु टीम तैयार किया गया था जिस पर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव के कुछ लोागें द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री किया जा रहा है जिस पर थाना प्रभारी महोदय द्वारा अलग अलग टीम तैयार कर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी 01 सुन्दर मरकाम पिता स्व0 बहोरन सिंह उम्रे 33 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव के मकान में 20 लीअर कच्ची महुआ शराब बरामद कर जपत किया गया बाद आरोपी 02 साधुराम धु्रव पिता लखन सिंह ध्रुव उम्र 34 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव के मकान की तलासी लेने पर 30 लीअर कच्ची महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी 03 रंजन यादव पिता कातिक राम यादव उम्र 50 वर्ष पता तुमडादाह नवागांव थाना मोहगांव जिला केसीजी के मकान की तलासी पर 25 लीअर अवैध कचची महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया। इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 15000 रू. को जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 34(2) आब0 एक्अ का अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांउ पर जेल भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 धर्मेन्द्र वैष्णव सउनि0 राजकुमार महिलांगे प्र0 आर0 737 सुरेश चन्द्रवंशी, प्र0 आार0 142 रंजीत तिर्की, .आर0 1215 भीखम ओगरे, आर0 1543 लोकेश ठाकूर एवं आर0 1906 जैनलाल धुर्वे की भूमिका सराहनीय रही।