ओडिशा में CRPF-DRG जवानों की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ सीमा के पास मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर

ओडिशा में CRPF-DRG जवानों की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ सीमा के पास मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढेर
ओडिशा में सुरक्षाबलों को आज बड़ी कामयाबी मिली है। मालकानगिरी जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बेलमगुटा जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए तीन नक्सलियों में दो महिला नक्सली भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, बेलमगुटा जंगल में कुछ नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी। बाद में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया।
भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और बंदूकें बरामद
नक्सलियों ने तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी। इसका सुरक्षाबलों ने भी करारा जवाब दिया। काफी देर तक चली मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली, विस्फोटक और बंदूकें बरामद की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बेलमगुटा जंगल में एरिया कमेटी कमांडर (डीवीसीएम) विनोद कर्मा, एलओएस राजू पुनम, एसीएम विश्वनाथ जैसे शीर्ष नक्सलियों सहित 30 से अधिक नक्सली मौके पर मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों की तलाशी लेने के बाद नक्सलियों ने मौके से फरार हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों की तरफ से कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है।