World
बड़ा हादसा! समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार यात्रियों की मौत

पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है। दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट ‘मेन बीच’ में ‘सीवर्ल्ड पार्क’ के समीप उस दौरान एक-दूसरे से टकरा गए जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था।