ChhattisgarhGaurela-Pendra-Marwahi

गरीबो का चावल खा रही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार,कांग्रेस के अनाज घोटाले के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना

गरीबो का चावल खा रही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार,कांग्रेस के अनाज घोटाले के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना



गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : ज्योतिनन्द दुबे – गरीबो का चावल खा रही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कांग्रेस के अनाज घोटाले के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना.केंद्र द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत आबंटित किये गये चावल का छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा किये गये घोटाले को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अंतर्गत मरवाही विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने दुबटिया तिराहे में धरना दिया ।धरने को सम्बोधित करते हुये मुख्य वक्ता कोरबा लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी ज्योतिनन्द दुबे ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही लगातार घोटाले पर घोटाले किये जा रहे हैं। अफ़सोस की बात यह है कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए चावल में भी कांग्रेस सरकार ने बड़ा घोटाला कर लिया है। भाजपा द्वारा बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद भी कांग्रेस ने यह घोटाला जारी रहा है, यह अफसोसनाक है। यह सर्वविदित है की कोरोना महामारी के संक्रमण काल मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के 80 करोड़ बी. पी. एल.राशन कार्डधारकों के परिवारों को माह नवम्बर तक पांच किलो चांवल अतिरिक्त देने आबंटित कर भेजा है लेकिन अन्य तमाम केन्द्रीय योजनाओं की तरह ही इसका लाभ भी जनता तक पहुचाने के बजाय कांग्रेस हड़प रही है। यह अपने आप में एक बड़ा घोटाला है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत केंद्र से हर महीने 1 लाख 385 टन अतिरिक्त आवंटन किया जा रहा है. प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल प्रति महीने के मान से इससे दो करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने यह लाभ मिलना था. लेकिन इसमें से मुश्किल से एक तिहाई लोगों तक यह लाभ पहुंच रहा है. कांग्रेस सरकार ने करीब 1.5 करोड़ गरीबों के मूंह से निवाला छीना है । प्रदेश में प्राथमिकता समूह के राशन कार्ड पर मई से नवम्बर 2021 तक के लिए 5 किलो प्रति सदस्य के मुताबिक 7 लाख मीट्रिक टन से अधिक चावल का आवंटन छत्तीसगढ़ शासन को मिला, परन्तु उसका लाभ यहां ज़रूरतमंद हितग्राहियों तक कांग्रेस सरकार ने नहीं पहुंचाया है, इस आवंटन का अधिकांश चावल कांग्रेस खा गयी है। केंद्र सरकार द्वारा जहां प्रति व्यक्ति प्रति महीने 5 किलो चावल राज्य को दिया गया, परंतु सरकार ने ऐसे राशन कार्डधारी जिनके परिवार में 1, 2 और 3 सदस्य तक हैं, उनको यह अतिरिक्त चावल नहीं दिया। राशनकार्ड धारी हितग्राही को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न प्राप्त होने की शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही है. यह शेष अनाज कहां जा रहा है, यह जांच का विषय है.पूरे प्रदेश में आरजकता का माहौल है.कानून और व्यवस्था की स्थिति चौपट हो गई है। जिला भाजपा भाजपा प्रभारी डॉ.जे.पी. ने कहा की भाजपा यह मांग करती है कि केंद्र द्वारा आवंटित अतिरिक्त चावल का दाना-दाना हितग्राहियों तक पहुंचाया जाय,अभी तक जो चावल नहीं दिए गए हैं, उसका नगद भुगतान किये जायें ,गरीबों का निवाला छीनने वाले इस घोटाले के लिए कांग्रेस प्रदेश की जनता से माफी मांगे।धरने को जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल,डॉ.गंभीरसिंग, समीरा पैकरा,बृजलालसिंग राठौर,सन्दीप जायसवाल,प्रणव मरपच्ची,कुबेरसिंग सर्राटी,योगेंद्रसिंह नहरेल,आशीष गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया.
इस धरने में प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी उपेंद्र बहादुर सिंग,दिलीप यादव,श्यामवती पोर्ते, रामजी श्रीवास,जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल,नीरज जैन, लालजी यादव,राखीसिंग गहलोत,दिनेश मरावी,राकेश दीक्षित,डॉ.नरेंद्र पांडे,तापस शर्मा ,पुष्पेंद्र त्रिपाठी,कुबेर तिवारी,मण्डल अध्यक्ष डॉ.लूसनसिंग राठौर,मनीष अग्रवाल,शंकर चक्रधारी,किशनसिंह ठाकुर,भूधर सोनी,दिलीप केडिया,मनोरमा गया,श्याममिलन राठौर,रानू नामदेव, डॉ.प्रवीण राय,कन्हैया राठौर,अंकुर गुप्ता,विभा नहरेल, रोहित चौधरी,नीतू श्रीवास,लक्ष्मी पेन्द्रों,गयाप्रसाद तिवारी,रितेश फरमानिया,क्रांति दुबे,दशरथसिंग मार्को,सुनील शुक्ला,राजेन्द्र शर्मा,छेदी केशरवानी,आयुष मिश्रा, आयुष पांडे,कमलेश यादव,अजय तिवारी, राजकुमार पुरी,आशीष पांडे,रमेश तिवारी, पारसमणी तंवर,महाजनसिंग पोर्ते, कृष्पालसिंग ओट्टी,गणेश जायसवाल,केशव पांडे,यशवंत आर्मो, दुर्गेश यादव,ओंकार ओट्टी,राजकुमार रोहणी,कांति श्याम पिपरहा,आशुतोष मिश्रा,विजय राठौर, अयोध्या यादव,वीरेंद्र विश्वकर्मा,मुकेश जायसवाल,शिव सेवरे, मुन्ना गुर्जर,दीपक शर्मा,ईश्वर मोंगरे,शिवमंगल पुरी, महेश सोनी,काशी गूर्जर, मानसिंग राठौर,हुकुमचंद यादव,संजय पाल, रोहित गुर्जर,शंकर सोनी,हरवंश सिंग चौहान, लीमेश्वर कुशवाहा,बलराम पोर्ते, उमेश कश्यप सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सभा का संचालन मण्डल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी एवं आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री रामजी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page