भूपेश बघेल ने किसान हित में और भाजपा ने किसान विरोधी काम किया है – विप्लव साहू

खैरागढ़ : जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भीखम सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव देवकांत यदु, सेक्टर अध्यक्ष कुंभलाल सिन्हा, पोलिंग बूथ अध्यक्ष बसंत साहू, फत्तेलाल निषाद आदि साथियों के साथ खैरागढ़ और डोंगरगढ़ दोनो विधानसभा के बैगाटोला, ईटार, धौराभांठा, मालुद, गेन्द्रा इलाके में लोगों से मिलकर कहा कि भूपेश बघेल ने कर्ज माफ किया, पूरे भारत में सर्वप्रथम और सर्वाधिक ₹2500 में धान लेने का निर्णय लिया और भारतीय जनता पार्टी को अधिक मूल्य में किसानों का धान लेने के लिए मजबूर कर दिया।

केंद्र की मोदी और भाजपा सरकार ने कोरोना कल के बीच में लॉकडाउन लगाकर, मीडिया, विपक्ष और किसानों से छुपाकर तीन कड़े कृषि कानून लाई, ताकि किसान गुलाम, कमजोर और उनके पूंजीपति दोस्त मालामाल हो जाए। केंद्र सरकार की एक भी योजना किसानों के लिए उन्नयन वाला नहीं रहा है, भाजपा 2022 तक किसानों के आमदनी को दुगना करना करने का वादा लेकर आई थी। लेकिन हुआ इसका उल्टा, यूपी चुनाव जीतने के लिए तीन कानून को वापस लेने का वादा किया था लेकिन आज तक एसपी लागू नहीं कर पाई और आज किसान अपनी मांग रखने के लिए दिल्ली आ रहे हैं तो उन्हें 3 महीने से बॉर्डर पर रोक रखा है। उनकी तरफ से सरकार और मीडिया ने पूरी तरह मुंह फेर लिया है।

इन्हीं किसानों को मोदी ने आंदोलनजीवी और मौजूदा सांसद श्री संतोष पांडे ने खालिस्तानी कहा था। अब ये निर्मम भाजपा और उनके लोग किस मुंह से देश और लोकसभा के किसानों से वोट मांग रहे हैं।

युवा, महिला, किसान और देशहित में इस सरकार का सत्ता में रहना कहीं से भी उचित नहीं है। अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने की ताकत सिर्फ जनता में अब वोट के माध्यम से इस दमनकारी सरकार को सत्ता से उतरने का काम आपको करना है जनता को करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भीम रेजिमेंट एवं बौद्ध समाज ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर निकाली बाइक रैली

खैरागढ़।14 अप्रैल को सविंधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती दिवस पर भीम रेजिमेंट और बौद्ध समाज के लोग एवं जिलाध्यक्ष उमेश कोठले के नेतृत्व में भव्य बाइक रैली निकाली गयी । रैली में 123 बाइके सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।रैली में भीम के नारा डीजे में […]

You May Like

You cannot copy content of this page