राजनांदगांव लोकसभा जीत कर इतिहास बनाने वाले हैं भूपेश बघेल – अभिमन्यु मिश्रा



राजनांदगांव । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यू मिश्रा ने कहा कि राजनांदगांव के मतदाता इस बार सांसद चुनने के साथ कांग्रेस सरकार को मजबूत करने केन्द्रीय मंत्री भी चुनने जा रहा है।
पूरे पांच साल तक समूचे लोकसभा क्षेत्र मे कुछ को छोड दे तो लापता सांसद के नाम से मशहूर संतोष पांडे अब घिसीपिटी रणनीति का सहारा लेकर जनता को भमित कर रहे हैं, जनता 26 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार कर रही है एक बार के बाद दोबारा ना कहकर ऐतिहासिक रूप से फेयरवेल देने के लिए तैयार है ।
अभिमन्यु मिश्रा ने आगे कहा कि राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है व देश की जनता पर उन्हे पूरा भरोसा है कि केंद्र में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी जिस तरीके से दक्षिण भारत से भाजपा पुरी तरह साफ हो चुकी है और नार्थ ईस्ट राज्य भी मोदी की कुरीतियों का दंश भुगत रहे हैं इसके साथ ही हाल में ही जो सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा के इलेक्टोरल बांड के काले धंधे का पर्दाफाश किया है व जिस प्रकार ई डी सी बी आई का उपयोग कर के प्रमुख विपक्षी नेताओं को जेल भेजने का कार्य कर रहे हैं यह इनका डर दिखता है साथ ही आर एस एस बी जे पी के इंटरनल सर्वे की एक सूची भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे एन डी ए की 214 सीटें मिलना दिखाया गया है कई राज्यों में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार गिरा कर भाजपा ने अपनी सरकार बनाई है, जनता इनसब मुद्दों के साथ ही महंगाई भ्रष्टाचार से त्रस्त है और इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है।
उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के केन्द्रीय मंत्री बनने से पूरे राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है। उन्होने आगे कहा कि इस बार भाजपा के बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता भी सन्तोष को असन्तुष्ट होकर आऊट करना चाह रहे है भले ही वे पार्टी अनुशासन का पालन करते हुए व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं पर भाजपा कार्यकर्ता भी जान रहे है कि चुनाव आने पर उन्हे देवतुल्य बताकर बहलाया जा रहा है। पूर्व भाजपा सांसद के बारे में यह जग जाहिर है कि उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में विशेष सौगात देना तो दूर लोगों के सुखदुख मे शामिल तक नही हुए, पांच साल विकास के नाम पर आम यात्रियो का आवागमन दुश्वार कर दिया लेटलतीफ अथवा रद्द ट्रेनों से यात्री बेहद परेशान हैं। माल गाड़ियों को आने जाने दिया जाता है लेकिन यात्री गाड़ियों को रोक रोक कर घंटो लेट कर दिया जाता है बहुत सारी गाड़ियां अक्सर त्योहार के समय रद्द हो जाती हैं।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे तब योजनाओं की तारीफ मोदी सरकार ने की है, सांसद संतोष पांडे के पांच साल के किस कार्य की मोदी अथवा अमित शाह ने तारीफ की है यह रेत, मुरम व तबादलो से भष्टाचार करने वाले तथाकथित भाजपा के बड़बोले नेता बता दें।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली जा कर राजनांदगांव की सशक्त आवाज़ बन सकते हैं व दमदारी के साथ क्षेत्र के मुद्दों को संसद में उठा सकते हैं, अपनी तेज़तर्रार कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध भूपेश बघेल हर एक पैमाने में निष्क्रिय संतोष पांडेय से बेहतर साबित होते हैं इसलिए क्षेत्र की जनता के लिए अपने लिए बेहतर नेता का चुनाव करना आसान है ।