BIG NewsINDIATrending News
Bhopal Coronavirus: पुराने शहर के कई इलाकों में 2 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन


Image Source : GOOGLE
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ओल्ड सिटी एरिया में आज रात 8 बजे से 24 जुलाई सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लाकडाउन रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी छोड़कर बाकी सभी चीजों पर पूरी पाबंदी रहेगी। जानकारी के मुताबिक पुराने भोपाल के कोतवाली, मंगलवारा, हनुमानगंज, इतवारा, जुमेराती, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, लखेरापुरा, खजांचीगली, लोहा बाजार, नूर महल रोड, इब्राहिमपुरा, चौक, जैन मंदिर, गूजरपुरा, सिलावट पुरा में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। आपको बता दें कि भोपाल में अबतक कोरोना वायरस के 4363 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 138 लोगों की मौत हो चुकी है।