ग्राम पंचायत कोसमरा में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन ,
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
रिपोर्टिंग ओमकेश पांडेय ग्राम साल्हेवारा जिला के.सी.जी. छत्तीसगढ़
खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा पहुचे साल्हेवारा
ग्राम भाजीडोगरी में मृतक..व घायल बच्चियो के परिवार से किये मुलाकात
4 जनवरी दिन शनिवार को शाम 6 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दे कि साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसमरा में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत रामपुर से बैगासाल्हेवारा बाईपास बरवाही टोला सड़क निर्माण हेतु खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने आज शनिवार को दोपहर 3 बजे भूमिपूजन किया गया।
ग्राम पंचायत कोसमर्रा.. व खादी में खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा का आगमन होते ही ग्रामीणों द्वारा बाजे गाजे के साथ बड़ी धूमधाम से पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया तत्पश्चात विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने सड़क निमार्ण के लिए भूमिपूजन किया गया ।
भूमिपूजन के बाद विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने मंच पर अपना विचार रखा ।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम भाजीडोगरी मे मृतक परिवार से मुलाकात कर घायल बच्चियो के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये साथ ही दुखी व शोकाकुल परिवार को संतावना प्रदान किये। इस दौरान ममता राजेश पाल, ललित महोबिया,रामकुमार पटेल , अशोक जंघेल,सरपंच दिनेश साहू, शेर सिंह मेरावी, परमात्मा दास मानिकपुरी, रिन्कू पांडेय, लक्ष्मण विश्वकर्मा,रमेश धुर्वे, गोवर्धन मेरावी, गंगूराम मेरावी, अंकल धुर्वे, तानसिहं धुर्वे, कलेश्वर यादव, तौहीद खान, दिनेश बोरकर, डोमार मेरावी, रामकुमार पटेल, ललित महोबिया, हेमंत वैष्णव, निलाम्बर वर्मा, विनोद ताम्रकार, अशोक कुमार जंघेल, संजीव चंदेल, डां राकेश वर्मा एवं पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।