Entertainment
भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने सलीम-सुलेमान संग मिलकर बनाया होली सॉन्ग, एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी भी आई नजर

पवन सिंह का मचअवेटेड होली गीत ‘बबुनी तेरे रंग में’ रिलीज हो गया है और फैंस इस गाने को शानदार रिसपॉन्स दे रहे हैं। पवन सिंह अपने ग्लोबल हिट ‘लॉलीपॉप लागेलु’ गाने के लिए खास तौर पर जाने जाते हैं।