
चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में लड़ने की तैयारी कर रही है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक और राजनीतिक दल दस्तक देता नजर आ रहा है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा है कि वह 15 मार्च को राजनीतिक दल का ऐलान करेंगे। हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी कि इस बारे में वह किस जगह ऐलान करेंगे। चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भीम आर्मी अहम भूमिका निभाएगी।
दिल्ली हिंसा पर चंद्रशेखर ने कहा कि यह प्रायोजित है और बहुत ही दुखद है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में तीन दिन तक हिंसा जारी रही और गृह मंत्री वहां थे। उनके पास इतनी ताकत है कि वह एक घंटे में इसे रोक सकते है लेकिन हिंसा को रोका नहीं गया। मुझे दुख है दिल्ली में जो हुआ उससे पूरे देश का अमन और भाईचारा टूटा, हम प्रयास करेंगे सभी लोगो से अपील करेंगे कि अमन और शांति बना कर रखें।’