भीम रेजीमेंट एवं विभिन्न सामाजिक संगठन ने 26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस को बाजे गाजे के साथ जागरूकता संदेश निकालें

भीम रेजीमेंट एवं विभिन्न सामाजिक संगठन ने 26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस को बाजे गाजे के साथ जागरूकता संदेश निकालें

जांजगीर चांपा नवागढ़ राछाभाठा चौक में स्थित बाबा साहेब डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्च्यात आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भीम रेजीमेंट नवागढ़ इकाई द्वारा एवं विभिन्न सामाजिक संगठन ने बाबा साहेब डाँ आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्च्यात डीजे के साथ रैली निकाल कर डीजे के धुन पर नाचते गाते राछा तहसील कार्यालय से होते हुए महाविद्यालय राछा से जनपद पंचायत कार्यालय से होते हुए वापिस डॉ आंबेडकर चौक राछाभाठा पहुँची
जहाँ सभी भीम रेजीमेंट के कार्यकर्ताओं ने डीजे के धुन पर खूब डांस किये और संविधान के सभी तथ्यों का वर्णन करते हुए नगर में प्रचार प्रसार किए

वही राछाभाठा नवागढ़ डॉ आंबेडकर प्रतिमा के पास बने मंच पर पहुँचने के बाद भारतीय संविधान पर बारी बारी से अतिथियों ने अपना विचार व्यक्त किया

अतिथियों ने भारतीय संविधान को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया और बताया कि भारत में हजारों जातियां और कई धर्म सम्प्रदाय के लोग रहते हैं उन्हें एक सूत्र में पिरोना सबसे बड़ी बात था जिसे बाबा साहेब डॉ महान आंबेडकर ने संभव किया और सभी ने इस संविधान के लिए बाबा साहब को नमन किया और ऋणी रहने की बात कही
इस दौरान भीम रेजिमेंट जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने भारत के एकता एवं अखंडता का को बनाए रखने के लिए आह्वान किया और संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर एक नई पहल लाने की बात कही
इस अवसर पर भीम रेजीमेंट के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिला कमेटी और ब्लॉक कमेटी सुरेंद्र रत्नाकर प्रदीप दिवाकर लकेश अमित कुठे करण टंडन विक्रम कोसले अनिल सहानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

इस दौरान इतवारी खूंटे अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवागढ़, पूर्वा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भुनेश्वर केसरवानी विक्की खूंटे लाला एवं शत्रुहन बंजारे, वकील, लॉरेंस निराला, करन टंडन, अमित खूंटे, शैलेन्द्र बंजारे, सुरेंद्र रत्नाकर अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस महानिरीक्षक ओपी पाल के जनदर्शन में पहुंचे 40 आवेदन, अधिकांश समस्याओं को सुनकर किया तत्काल निराकरण ….

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओपी पाल ने शनिवार को पुलिस से संबंधित आमजन की समस्याओं एवं पुलिसकर्मियों की विभागीय समस्याओं के निराकरण के लिए प्रात: 11 बजे से पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। जनदर्शन में 40 आवेदकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने आवेदन पुलिस […]

You May Like

You cannot copy content of this page