भिलाई की महिला ठग पुलिस गिरफ्त में, मासूम का इलाज़ करवाने का दी थी झांसा


एम्स की फर्जी नर्स बन इलाज के नाम पर ग्राम तुमाकला के निर्मल परिवार से पैसा लुटने वाली महिला गिरफ्तार
दुर्ग – धमधा पुलिस ने किडनी रोग से पीड़ित एक मासूम बच्चे के इलाज के नाम पर ₹1.20 लाख की ठगी करने वाली महिला को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपिया दामिनी मानिकपुरी ने खुद को AIIMS की नर्स बताकर धमधा के ग्राम तुमाकला निवासी असनी बाई निर्मलकर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर पैसे ले लिए।
नगद और ऑनलाइन के माध्यम से ली गई राशि के बदले इलाज तो नहीं हुआ, पीड़ित पक्ष के द्वारा पैसे मांगने पर दिए गए दोनों चेक भी बाउंस हो गए।

पीड़िता की शिकायत पर थाना धमधा ने धारा 420 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की।
दिनांक 05 सितंबर 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
