संस्कृति महिला ग्रुप का कार्य बहुत सराहनीय है : भावना बोहरा

संस्कृति महिला ग्रुप का कार्य बहुत सराहनीय है : भावना बोहरा

संस्कृति महिला ग्रुप ने महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया.. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नगर की संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के द्वारा महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन लोरमी रोड स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती भावना बोहरा विधायक पंडरिया एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती मंजुला देवी कुर्रे (अध्यक्ष -नगर पालिका परिषद पंडरिया ) , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती नंदनी साहु ( अध्यक्ष -जनपद पंचायत पंडरिया), सुश्री नेहा उके (नायब तहसीलदार पंडरिया ),श्रीमती विजया कैवर्त (ए.एस.आई.महिला थाना कवर्धा), श्रीमती श्वेता दीवान ( व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा छत्तीसगढ़ टॉपर ) श्रीमती अंजू शर्मा (महिला मोर्चा अध्यक्ष पंडरिया ) ,श्रीमती प्रभा देवांगन (एसएमडीसी अध्यक्ष कन्या शाला पंडरिया ) ,सुश्री अंजली चंद्रवंशी (संवाददाता फायर न्यूज़ ) ,सुश्री गीता सोनी (एच.आर.ओ. सेंदूरखार), सुश्री गुलशन शाह (स्वच्छता प्रमुख नगर पालिका परिषद पंडरिया), सहित नवनिर्वाचित महिला पार्षद एवं नगर की अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में हमारी संस्कृति के अनुरूप मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । इसके पश्चात ग्रुप के सदस्यों ने अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर बहुत आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत किया और ग्रुप की बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ऐसिड अटैक व भ्रुण हत्या पर हृदयस्पर्शी नृत्य प्रस्तुत किया गया। ग्रुप की महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनेक गीत, कविता , प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं मनोरंजक खेल कराये गये । नगर पालिका परिषद पंडरिया द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एम.यू. गाड़ी लगाई गयी थी । साथ ही महिला थाना कवर्धा की ए. एस .आई श्रीमती विजया कैवर्त के द्वारा महिला सुरक्षा , महिला क्राइम की जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शैल बिसेन ने किया और बताया कि संस्कृति ग्रुप का मुख्य उद्देश्य अपने संस्कृति, परंपरा और सद्भावना का संदेश महिलाओं और बच्चों तक पहूँचाकर उन्हें प्रेरित एवं जागरूक करना है । संस्कृति ग्रुप के द्वारा माननीय विधायक महोदया से पंडरिया नगर में छोटे बच्चों व बुजुर्गों को ध्यान में रखते हुए एक सुंदर व व्यवस्थित गार्डन बनाये जाने हेतु निवेदन किया गया है । जिसके लिए भावना बोहरा जी ने सकारात्मक इच्छा जाहिर करते हुए पूर्ण आश्वाशन दिया है ।
मुख्य अतिथि श्रीमती भावना बोहरा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की महिलाएं सभी क्षेत्र में निरंतर अपना नाम रोशन कर रही है और अपनी सभी जिम्मेदारियों को भी बखुबी निभा रही हैं। जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है । उन्होंने संस्कृति महिला ग्रुप के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रुप के द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है ।
ग्रुप की सक्रिय सदस्य श्रीमती योगेश्वरी राजपूत ने सभी अतिथियों के सम्मान में रचित अपनी रचनाओं का वाचन किया एवं श्रीमती उर्वशी चंद्रवंशी ने एक बहुत सुंदर नारी के सम्मान में कविता का वाचन किया ।
कार्यक्रम के दौरान विधायक महोदया को तुलसी का पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट की गई । एवं सभी अतिथियों को संस्कृति महिला ग्रुप के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया । कार्यक्रम में मौजूद स्वच्छता दीदीयों को ग्रुप की ओर से साड़ी वितरित कर सम्मान किया गया ।
संस्कृति महिला ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ठाकुर ने ग्रुप के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। एवं कार्यक्रम को सफल बनाने ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित रहे।