क्षेत्र की जनता को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा समर्पित:भावना बोहरा



पंडरिया – बुधवार को राजधानी रायपुर में विधायक भावना बोहरा द्वारा संचालित 5 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का शुभारम्भ किया। इन 5 एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत के साथ ही अब तक कुल 8 निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, का संचालन किया जा रहा है। 5 एंबुलेंस पंडरिया विधानसभा के पंडरिया, पांडातराई, इंदौरी,दुल्लापुर,कुंडा के लिए आज विधायक श्रीमती भावना बोहरा के द्वारा समस्त मंडल को समर्पित किया गया। जिसे क्षेत्र की जनता के द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए बहुत ही भावुक और गौरवान्वित करने वाला है की जो संकल्प हमने किया था आज वह प्रत्यक्ष रूप से साकार हुआ। इस निशुल्क एम्बुलेंस के माध्यम से आप सभी पंडरिया विधानसभा के मेरे परिवारजनों को आपातकाल में त्वरित समाधान मिल सके और किसी भी विषम परिस्थिति में वे तत्काल अस्पताल पहुँच सके इसके साथी गर्भवती माताओं-बहनों को गर्भावस्था के दौरान बेहतर सुविधा मिल सके यही हमारा उद्देश्य है। मैनें हमेशा ही कहा है कि राजनीति मेरे लिए जनसेवा का एक माध्यम है। लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से मैनें जनता के बीच रहकर उनकी जो तकलीफों को देखा, समस्याओं को जाना एवं उनकी आकाँक्षाओं को जाना है। उनके इन समस्याओं के निराकरण और आकाँक्षाओं को पूरा करने के लिए हमेशा ही मन में भाव आता रहा है और उनके ही आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से मुझे इन सभी कार्यों के लिए प्रेरणा और क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु ऊर्जा मिलती है।


