भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता हेमचंद चंद्रवंशी द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी में घर से निकल कर लोगो की मदद कर रहे….


जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन, रुकने की व्यवस्था किया जा रहा है विशेष रुप से टीकाकरण को लेकर जन जागरूकता का कार्य कर रहे हैं
पंडरिया, मोहगांव। भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता हेमचंद चंद्रवंशी लगातार इस कोरोना महामारी में घर से निकल कर लोगो की मदद कर रहे है साथ साथ ही अपने क्षेत्र में हो रहे टीकाकरण में सहयोग कर रहे है उनका कहना है कि अभी का समय किसी पार्टी का विरोध करना नही है बल्कि हर एक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना है चाहे परिस्थिति कैसी भी हो अगर हम सब ठान ले कि जितना हम से हो सके लोगो की मदद करेंगे तो निश्चित ही हम इस महामारी को हरा देंगे । यह वक़्त किसी के साथ भेदभाव का नही सबको साथ लेके चलने का है ।

श्री चंद्रवंशी ने पहले भी इस covid-19 महामारी में लगातार सहयोग के लिए सामने आए थे चाहे श्रमिक, हो या अन्य राज्य जा रहे हो या लोगो को खाना खिलाने की बात करे या उनके रुकने की व्यवस्था उन्होंने अपने स्तर पर लगतार लोगो की मदद कर रहे है और लोगो को जागरूक कर रहे है कि अफवाहों से बचे और वैक्सीन अवश्य लगवाए..