छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की भर्राशाही। अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर हजारों की बिल थमा रहे।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का भर्राशाही।
सुरक्षा निधि जमा होने के बावजूद अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर मनमानी ढंग से दिया जा रहा बिल उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियां ।
गंडई पंडरिया – प्राप्त जानकारी अनुसार विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा आए दिन यह शिकायत मिल रही है कि जब से स्मार्ट मीटर के नाम पर नए मीटर चेंज किया गया है तब से उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ गई है। बिजली बिल का 2 से 5 गुना अधिक बढ़ कर आना गरीब परिवारों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बहुत बड़ी परेशानियों का कारण बन चुका है और तो और सुरक्षा निधि में पर्याप्त राशि होने के बावजूद कंपनी द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर मनचाही रकम जमा कराई जा रही है। जिससे उपभोक्ता बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं व मजबूरी में उन्हें ब्याज में कर्ज उठाकर बिजली बिल जमा करने पर मजबूर हो चुके हैं। बिजली बिल जमा नहीं होने पर लाइन काटने की संभावनाएं बनी रहती है ।
छत्तीसगढ़ शासन को विद्युत विभाग के इस प्रकार के कार्य शैली पर अंकुश लगाने की अति आवश्यक है जिससे कि आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सके और वह अपना पारिवारिक जीवन यापन शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक निर्वाह कर सके। क्योंकि बिना बिजली के जीवन यापन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है बच्चों की पढ़ाई लिखाई से लेकर हर कार्य क्षेत्र में बिजली का उपयोग होना ही होना रहता है।


