कारखाना पंडरिया : श्रमिकों की लंबित मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने टूल डाउन आंदोलन शुरू

कारखाना पंडरिया : श्रमिकों की लंबित मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने टूल डाउन आंदोलन शुरू

पंडरिया, 12 जुलाई 2025 पंडरिया स्थित शक्कर कारखाने में कार्यरत श्रमिकों की लंबित मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने आज दिनांक 12 जुलाई से टूल डाउन आंदोलन शुरू कर दिया है।
बताया गया कि भारतीय मजदूर संघ द्वारा श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर दिनांक 07 मई 2025 एवं 09 जुलाई 2025 को कारखाना प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु प्रबंधन द्वारा आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

संघ का कहना है कि लगातार ज्ञापन देने के बावजूद प्रबंधन द्वारा श्रमिक हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिससे श्रमिकों में आक्रोश है।
भारतीय मजदूर संघ ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक यह टूल डाउन आंदोलन जारी रहेगा।
इस आंदोलन के चलते कारखाने के कार्यों पर प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है।