करपात्री स्कूल में शाला विकास समिति के मनमानी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

करपात्री स्कूल में शाला विकास समिति के मनमानी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

कवर्धा : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कबीरधाम द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर के मार्गद्शन में नवीन स्कूल में एवं स्वामी करपात्री विद्यालय में विद्यार्थियों के अहित में लिए गए निर्णय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा कबीरधाम जिले के जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया कि पूर्व में संचालित नवीन स्कूल को अग्रेजी मीडियम स्वामी आत्मानंद में मर्ज कर दिया है जिससे नवीन स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए इधर- उधर भटक रहा है ,जिससे पूर्व में नवीन स्कूल में पड़ने वाले बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है ।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष जी ने बताया की एक अोर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण योजना चला रही है और उसी के शाला विकास समिति करपात्री विद्यालय में तानाशाही रवैया चल रहा है जिसमें छात्राओं को प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जो महत्वपूर्ण योजना का उपहास है
इन सब विषय को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला शिक्षाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
और न्याय संगत कार्य नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
उक्त कार्यक्रम में भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता ,अरविंद वर्मा,सौरभ सिंह ,योगेश महाजन उपस्थित रहे।