भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा कलेक्टर का नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को ज्ञापन सौंपा

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा कलेक्टर का नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को ज्ञापन सौंपा
AP न्यूज पंडरिया
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने बताया कि प्राथमिक शाला महामाया के जर्जर भवन में बेजुबान समिति के द्वारा पिछले 3 वर्ष से निस्वार्थ भाव से नगर के युवा बेजुबान पशुओं की निरंतर सेवा करती आ रही है अपनी सेवाओं का मिसाल आसपास के क्षेत्रों भर में देते आ रहे हैं जहां बेजुबान पशुओं का रखना उपचार करना उचित स्थान था कुछ दिवस पूर्व नगर पंचायत के कर्मचारी के द्वारा वहां से सेवा स्थल के पशुओं को बाहर कर भवन को तोड़ दिया गया जिससे समिति के सदस्यों को पशुओं की सेवा करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समिति के सदस्यों का उस स्थान के ही आसपास निवासरत है।
जिसमें पशुओं का उपचार के लिए सहूलियत होती है इसलिए भवन को तो तोड़ दिया गया है लेकिन उस जमीन को समिति को दे दिया जाना चाहिए जिससे पशुओं का इलाज किया जा सके सुनने में आ रहा है कि उस स्थान पर समुदायिक भवन बनाया जाएगा जबकि उस स्थान पर प्राथमिक स्कूल संचालित है।
जिसमें मोहल्ले के आसपास के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं समुदायिक भवन बन जाने से वहां लगातार सामाजिक कार्यक्रम होते रहेगा जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी इसलिए वहां सामुदायिक भवन ना बन के उस स्थान को बेजुबान समिति को सेवा करने के लिए स्थाई रूप से दे दिया जाना चाहिए ज्ञापन देने वाले में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू महामंत्री पूरन सिंह राजपूत तेजप्रकाश तिवारी शत्रुहन सिंह शालिक साहू ,टेकराम वर्मा विक्की यादव अशोक पाल भुवनेश श्यामू अमन उमेश कृष्णा रामसिंग उपस्थित थे