भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के सक्रीय कार्यकर्ता तहसील युवा साहू संघ के महामंत्री हरि साहू को भाजपा आइटी सेल मंडल पंडरिया के संयोजक बनाया गया

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के सक्रीय कार्यकर्ता तहसील युवा साहू संघ के महामंत्री हरि साहू को भाजपा आइटी सेल मंडल पंडरिया के संयोजक बनाया गया
Ap news पंडरिया: हाल ही में भाजपा सोशल मीडिया और आईटी सेल की जिला कार्यकारिणी का नाम और लिस्ट घोषित किया गया है जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के सक्रीय कार्यकर्ता तहसील युवा साहू संघ के महामंत्री हरि साहू को भाजपा आइटी सेल मंडल पंडरिया के संयोजक बनाया गया, हरि साहू ने पार्टी में सदस्य रहकर पार्टी के हित में अनेकों कार्य किए हैं जिससे देखकर पार्टी के द्वारा उसे संयोजक का पद दिया गया। हरि साहू ने इसके लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस प्रकार मुझे इस पद का लायक समझा है मैं इस भरोसे को सदा बनाए रखने की कोशिश करूंगा और जो भी कार्य करूंगा वह पार्टी के हित में ही कार्य करूंगा कहकर धन्यवाद किया।
*खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें*🖋️
*पंडरिया प्रतिनिधि टीकम निर्मलकर कि रिपोर्ट*
*78698 97182*