World
चापलूसी से सावधान रहे भारत, उसके दुश्मन हम नहीं बल्कि… INS Vikrant से थर-थर कांपा चीन, क्या समझाने की कोशिश की?

INS Vikrant China: ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत के पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत के शुक्रवार को तैनात होने को लेकर पश्चिमी मीडिया की तरफ से काफी तारीफ की गई है। सीएनएन की रिपोर्ट में दावा किया है कि विमानवाहक पोत ने भारत को दुनिया की नौसैनिक शक्तियों की एक विशिष्ट श्रेणी में पहुंचाया है।