World
Betel Nut Cancer:भारत समेत पूरी दुनिया में ली जा रही है कैंसर फैलाने की “सुपारी”, नहीं संभले तो होंगे बदतर हालात

Betel Nut Cancer:भारत समेत पूरी दुनिया में कैंसर फैलाने वाली “सुपारी” ली जा रही है। यह खुलासा द न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में हाल ही में छपे एक लेख में हुआ है। इसके बाद देश और विदेश में सनसनी फैल गई है। लोगों में कैंसर फैलाने के पीछे भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में एक विशाल नेटवर्क काम कर रहा है।